खबर - सुरेंद्र डैला
गंभीर हालत में झुंझुनु किया रैफर
बिजली विभाग की लापरवाही
तारो को हटाने की शुल्क राशी लेने के बाद भी नही हटाये तार
बुहाना। उपखण्ड के धुलवा गांव में पशु चिकित्सालय के निर्माण कार्य के दौरान एक मजदुर करंट की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार धुलवा के पशु चिकित्सालय में निर्माण कार्य चल रहा है जहां पर मोटु पुत्र उम्मेद सिंह निवासी मोरवा मजदुरी कर रहा था उसी दौरान चिकित्सालय के उपर से गुजर रही बिजली के तारो से करंट लग गया। घायल मजदुर को बुहाना के सरकारी अस्पताल लेकर आये। जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने झुंझुनू के लिए रैफर कर दिया गया।
शिकायत के बावजुद नही हटवाये तार
बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से धुलवा में एक मजदुर करंट की चपेट में आ गया। ग्रामीणो ने बताया कि पशु चिकित्सालय के उपर से गुजर रही बिजली की लाईन को हटवाने के लिए संम्बंधित विभाग को काफी बार लिखित में अवगत व शिकायत कर चुके। तथा बिजली के तारो को हटाने के लिए बिजली विभाग में शुल्क राशी भी दे दी गई। जिसकी ग्रामीणो के पास बिजली विभाग की रसिद उपलब्ध है फिर भी बिजली विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया और मंगलवार को विभाग की लापरवाही की वजह से एक मजदुर झुलस गया। घटना के बाद ग्रामीणो में रोष बना हुआ है।
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest