खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। खेतड़ी थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका देवर उसके साथ मारपीट करता है ।थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि एक महिला ने महिला थाना सवाई माधोपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी शादी 17 जनवरी 2001 को मनोज पुत्र रामनिवास निवासी बबाई के साथ हुई थी, मेरे अपने पति से दो लड़कियां भी पैदा हुई मेरे पति मनोज का कैंसर की बीमारी के कारण 14 फरवरी 2017 को निधन हो गया। उसके बाद मैं अपनी दोनों लड़कियों के साथ ससुराल में रह रही थी तो मेरे देवर अनिल ने कहा कि तेरे को व तेरे बच्चों को अपना लूंगा तेरे से शादी कर लूंगा तेरे को कहीं जाने की जरूरत नहीं है ।इस बात पर मेरे ससुराल पक्ष के लोग मेरी सास और मेरी ननद और मेरा चाचा ससुर, चाची सास, बुआ सास ने भी सहमति जताई और कहा कि तेरा विवाह अनिल से करवा देंगे तू उसकी पत्नी बन कर रह लेना। मेरे देवर ने अपने घरवालों की सहमति से शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। अब शादी से इंकार कर रहा है दिनांक 14 मार्च 2018 की रात्रि को भी मेरे साथ बलात्कार किया व मारपीट की यह सब रिपोर्ट सवाई माधोपुर थाना में 0 नंबर FIR दर्ज करवाई जो ईमेल द्वारा खेतड़ी थाने में प्राप्त हुई है। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के दिशा निर्देश पर थाना अधिकारी हरदयाल सिंह मय जाप्ता मुलजिम अनिल पुत्र रामनिवास जाति ब्राह्मण उम्र 28 वर्ष निवासी बबाई को बबाई बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest