खबर - राकेश सोनी
कोलसिया।गाँव जाखल में क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर सोमवार को सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने शेखावाटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाया गया।जोनी खाखिल ने बताया कि शिविर में नाक,कान,गला,गुदा व मूत्र रोगों के विभिन्न 90 रोगियों की जांच कर दवा दी गई।तिलक हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय सिंह तंवर व सहयोगी टीम ने सेवाएं दी।बहरेपन से प्रभावित 5 रोगियों को जयपुर ले जाया गया वहां पर इनका उपचार किया जाएगा।इस अवसर पर राजूजाखल, मनोज खेदड़, विकास खाखिल, मुकेश डांगी व धर्मपाल डांगी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh