खबर - विष्णु शर्मा
परसरामपुरा -ग्राम परसरामपुरा स्थित बालाजी के मंदिर पर नवलगढ़ थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने ग्रामवासियों के साथ मीटिंग ली मीटिंग की अध्यक्षता परसरामपुरा सरपंच किशनदास महाराज ने की मीटिंग में थानाधिकारी ने ग्राम में बढ़ रही चोरी व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि में पहरा लगाने की बात रखी गयी जिसको ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से मान लिया वहीँ ग्रामवासियों ने शाम के समय मुख्य बस स्टैंड पर शराबियो द्वारा गली गलोच की शिकायत की और रात्रि के समय तेज आवाज में डीजेबजने की शिकायत भी की जिसे थानाधिकारी ने तुरंत प्रभाव से ग्राम में शाम के समय पुलिश गस्त व आसपास के सभी डीजे को रात्रि 10 बजे बाद नही बजाने को पाबंद करने की बात कही वहीँ सरपंच किशनदास महाराज ने पंचायत कोटे से ग्राम में केमरे लगाने की घोषणा की और विधायक कोटे से हाईमास्क लाइट की भी बात कही मीटिंग में व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष ताराचंद सोनी,परसरामपुरा बीट अधिकारी संदीप सिंह ,व्यापार मंडल के सदस्यों सहित काफी संख्या में ग्रामीण मोजूद थे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Parasrampura