रविवार, 10 जून 2018

खुले में शौच करने से रोका तो की मारपीट

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी नगर। खुले में शौच करने से रोकने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है ।थानाधिकारी खेतड़ी नगर किरण यादव ने बताया कि जगमाल सिंह गुर्जर निवासी पीरूका  की ढाणी तन खरखड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि धर्मपाल दिलीप और अन्य 8 से 10 युवक ने उसके साथ मारपीट की क्योंकि जगमाल सिंह की स्कूल के पास खेत में बाङी है जिसमें धर्मपाल शौच करने के लिए जाता है जगमाल ने धर्मपाल को खेत में शौच करने के लिए मना किया तो उन्होंने जगमाल और उसके चाचा भाता राम के साथ शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे करीब मारपीट की। पुलिस इस मामले में जांच करने में जुट गई है।

Share This