खबर - सुरेंद्र डैला
प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्यवाही
बुहाना उपखंड एक हरियाणा सीमा से सटा हुआ उपखंड है जिसके अंदर बुहाना की तरफ से हरियाणा वह हरियाणा की तरफ से बुहाना की तरफ बिना नंबर प्लेट के और लोड डंपर बेखौफ दौड़ रहे हैं दिनदहाड़े सड़कों पर चल रहे हैं और जिनके अंदर क्षमता से ज्यादा सामान डाल कर ले जाया जा रहा है सामान जिसके ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है कोई कार्रवाई ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के पास से राहगीरों को गुजरने पर भी हादसे की संभावना बनी रहती है कई बार बड़े हादसे भी हो चुके हैं इसके बावजूद ही प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है ओवरलोड डमरु से रोजाना हो रहे हा द से पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है और कोई सख्त कार्रवाई न तो इनके पर ऊपर तिरपाल डाला जा रहा है मैं ही डंफर के ऊपर नंबर प्लेट लगाई जा रही है ऐसा होने के बावजूद की पुलिस प्रशासन द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest