खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। पुलिस को झूठी सूचना देने के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि एक महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम झुंझुनू में सूचना दी कि बड़वाली ढाणी तन संजय नगर में रात्रि को एक औरत को मारकर जलाने की तैयारी की जा रही है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और संजय नगर पहुंची। पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद सामने आया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई इस पर झूठी सूचना देने वाली औरत तथा उसके पति अजीत जाट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दोनों से पूछताछ में सामने आया कि वे दोनों आपस में ही झगड़ा कर रहे थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest