खबर - विकास कनवा
बावरिया जाति के दो डेरों पर पहुंची पुलिस
भैरूजी वणी टिलोंमें 2 महीने से बसे बावरिया जाति का कुनबा डेरा लेकर हुए रफु चक्कर
उदयपुरवाटी।विधानसभा क्षेत्र के किशोरपुरा की पहाड़ी में स्थित चामुंडा माता के मंदिर में मंगलवार को हुई चोरी को लेकर ग्रामीणों की आशंका पर आज पुलिस ने दो बावरिया के ढेरों पर पूछताछ की सुरेश मीणा किशोरपुरा ने पुलिस चौकी इंचार्ज को बताया कि मंगलवार को चामुंडा माता मंदिर में दानपात्र पेटी तोड़ने वाले मंहत जगदीशानंन्द की कुटिया के ताले तोड़कर नकदी ले जाने वालों को कई ग्रामीणों ने आंखों से मंदिर जाते हुए देखा है।इसमें तीन आदमी एक महिला थी जो बावरिया जाति से ताल्लुक रखते हैं। आज चोरों की तलाश में गांव के देवेंद्र सिंह शेखावत के साथ लेकर चंवरा चौकी इंचार्ज बाबू लाल गुर्जर राजेश सैनी भरी दोपहरी में काफी मस्कत के बाद चोरों का पता नहीं लगा। पुलिस चोरों को बोलिए जाने वाले ग्राम लीला राम जाट खटाणा श्रीराम कुमावत देवेंद्र सिंह उन्होंने भी पुलिस का सहयोग किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati