खबर - अरुण मूंड
वरिष्ठ आरएसएस स्वयंसेवक सांवरमल वर्मा के निवास पर हुआ सम्मान
झुंझुनू । भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा है कि सामाजिक सोच से ही झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक परिवर्तन आएगा। आज हर कोई राजनीति से दूर रहना चाहता है। लेकिन उतना ही सामाजिक कार्यों में हिस्सा भी लेना चाहता है। इसी सूत्र को ध्यान में रखते हुए वे सामाजिक सेवा करने के लिए राजनीति में उतरे है। चौधरी शनिवार को बगड़ रोड पर स्थित वरिष्ठ आरएसएस स्वयंसेवक सांवरमल वर्मा के निवास पर हुए अपने सम्मान समारोह में बोल रहे थे। रमजान के पावन महीने में मुस्लिम क्षेत्रों में भिजवाए गए पानी के फ्री टैंकर और अन्य सामाजिक कार्यों के कारण बबलू चौधरी का सम्मान रखा गया था। जिसमें सांवरमल वर्मा के पुत्र नरेंद्र वर्मा, पार्षद नवाब घोसी तथा लाल मोहम्मद घोसी मुख्य आयोजक थे। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बबलू चौधरी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में उप सभापति प्रतिनिधि राजू मारिगसर, अली शेर घोसी, नूर मोहम्मद अंसारी, हाजी भीखा खां, लाल मोहम्मद अंसारी, विनोद यादव, मुकेश सैनी, अनूप वर्मा, भंवरलाल सैनी आदि भी मौजूद थे। कार्यक्रम में चौधरी ने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करने का भरोसा दिलाया और कहा कि वे हर एक की मदद करने के लिए तैयार रहेंगे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest