खबर - राकेश सोनी
प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम
नवलगढ़-प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण के अन्र्तगत शुक्रवार को प्रधान गजाधर ढाका ने गांव कोलसिया के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने। उन्होने मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई में नवलगढ़ उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा, तहसीलदार पूर्णसिंह, विकास अधिकारी सुखदेव सिंह मंडावरिया, जिलारसद अधिकारी सुनीता चौधरी समेत सरकारी महकमों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत 10 गैस कनेक्शन भी वितरित किये गए । कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य रवि सैनी, सरपंच विमला देवी,पूर्व पंस सदस्य शिंभुराम,पंच राजेश कुमार पंच ओमप्रकाश,पंच राधेश्याम, पंच राजेन्द्रसिंह,पंच पुष्पा देवी,पंच,सावित्री देवी,अनुज्ञा देवी,फूली देवी, महावीर प्रसाद आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रधान ने पूर्व सैनिक सूबेदार महावीर प्रसाद,हवलदार बाबूलाल शर्मा,सूबेदार मामचंद दूत,सूबेदार कालूराम,सूबेदार मूलचंद समेत वर्तमान व पूर्व पंच सरपंचों का भी सम्मान किया। इससे पूर्व प्रधान ने शहीद नाथू सिंह के घर जाकर शहीद वीरांगना का शॉल ओढाकर सम्मान किया।
सीताराम शर्मा राजकीय उच्च मा.विद्यालय कोलसिया में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए प्रधान विद्यार्थियों व शिक्षकों से भी रूबरू हुए ।इस दौरान स्कूल में विज्ञान वर्ग व जीवविज्ञान विषय शुरू करवाने व गणित व संस्कृत विषय के अध्यापकों के पद रिक्त होने की समस्या सामने आई। जिस पर प्रधान ने जल्द ही शिक्षा मंत्री से मिलकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इसी प्रकार राजकीय आदर्श बालिका उच्च मा. विद्यालय में भी पानी की टंकी व कनिष्ट लिपिक लगवाने की मांग की। प्रधान ने टंकी बनवाने की घोषणा की। इसके अलावा राजकीय विद्यालय नेहरो की ढाणी व राजकीय उच्च प्राथमिक खेदडों की ढाणी में पाइप लाइन डलवाने की भी प्रधान ने घोषणा की। स्कूलों में निरीक्षरा के दौरान एबीईओ उम्मेद सिंह महला भी मौजूद रहे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Politics