खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में एमए व एमएससी की सीटे बढाए जाने पर शनिवार को छात्रों ने एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष निरंजन लाल सैनी के नेतृत्व में महाविद्यालय प्राचार्य का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। जानकारी के अनुसार एमए हिंदी, भूगोल, राजनिति विज्ञान, दस-दस सीटे व एमएससी में 30 सीटें बढ़ाने पर प्राचार्य व व्याख्याताओं का अभिनंदन किया। छात्र नेता निरंजन लाल ने बताया कि सीटें बढने से किसान परिवार से अने वाले छात्र-छात्राओं को काफी फायदा मिलेगा। इस दौरान संजय कुमार सैनी, सुनिल चौधरी, व्याख्याता केसी वर्मा, राजेश मेहरा आदि मौजूद था।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest