खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। कस्बे में दोपहर बाद जमकर 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लगातार तीन दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश किसानों के लिए बहुत लाभदायक बताई जा रही है। साथ ही उदयपुरवाटी कस्बे में 2 वार्डों में बारिश आफत बन गई। वार्ड नंबर 5 व 16 में झुंझुनू रोड पर स्थित दुकान व वार्ड वासियों के घरों में पानी घुस गया। जिससे स्थानीय 2 वार्ड के लोग काफी परेशानी झेल रहे हैं। वार्ड के लोगों ने बताया पिछले 5 साल से यह समस्या बनी हुई है। उदयपुवाटी नगरपालिका प्रशासन सख्ताई ना दिखाते हुए पिछले 5 साल से लापरवाही बरत रहा है। नगरपालिका की लापरवाही का सामना झुंझुनू रोड पर स्थित वार्ड वासियों को करना पड़ रहा है। जिससे कई लोगों के घरों में पानी घुस कर दीवारों को खोखला कर दिया। वह कई मकानों की दीवार दह गई और धाराशाही हो गए। लोगों के घरों में बने लेट्रिन बाथरूम मे बरसात के पानी के साथ मिट्टी से बंद हो गए। बारिश होने के बाद झुंझुनू मार्ग पर सड़क लबालब भर जाती है जिससे वाहन चालको को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं टू व्हीलर वाहन सड़क पर बरसात के पानी बंद हो जाते हैं। जिससे वाहन चालको को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati