निर्जला एकादशी के पर्व पर आस्था के रंग में रंगा उदयपुरवाटी

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी। कस्बे में निर्जला एकादशी के पर्व पर उदयपुरवाटी आस्था के रंग में रंगा नजर आया। उदयपुरवाटी कस्बे में शाकम्भरी गेट ,घुमचक्कर सर्किल ,नई सब्जी मंडी, तीन नंबर चुंगी, पर निर्जला एकादशी के पर्व पर श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत के लिए ठंडे पानी, शरबत, नींबू पानी ,शिकंजी ठंडाई ,आदि का वितरण कर किया गया। वही मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की खास चहल-पहल रही। आराध्य देव के दर्शन कर घर परिवार के लिए खुशहाली की कामना की। पार्षद प्रतिनिधि लालचंद सैनी ने महत्व बताते हुए कहा है इस दिन जलकुंभ रसीले फलों के साथ ठंडे तासीर के पकवान ठाकुर जी के अर्पित करने का विधान है इस दिन शहर में दान पुण्य भी किया जाता है। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि लालचंद सैनी, गंगाधर सैनी, रामानंद महाराज, दिलीप असवाल, सुरेंद्र सैनी, महिपाल, महावीर, सुनील ,श्याम लाल, राजेंद्र, सहित अनेक लोग मौजूद थे

Share This