Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ में अनुठी पहल अनुठा अभियान, कुछ तो अलग है

नवलगढ़ -अनुठी पहल अनुठा अभियान के अँतर्गत ई-लाईबरी नगरपालिका भवन मे भव्य आयाेजन हुआ। कार्यक्रम के मंचस्थ अतिथि नगरपालिक चैयरमैन सुरेन्द्र सैनी , थानाधिकारी सुरेन्द्र देगडा , भाजपा संकल्प से सिद्धि अभियान के नवलगढ विधानसभा संयाेजक याेगेन्द्र मिश्रा , माेराराका फाउंडेशन के प्रबंधक अनिल सैनी थे । इस दोरान प्रतियाेगिता के विजेताओ एंव पर्यावरण हितेषियाे  को माला पहनाकर एँव स्मृति चिन्ह पुरस्कार दिया । चैयरमैन ने आने वाले समय मे नवलगढ नगर पालिका की आेर से हर संभव मदद का विश्वास दिलाया साथ ही माेरारका फाउडेशन की आेर से भी यथासंभव मदद का विश्वास प्रबंधक अनिल सैनी द्धारा दिया गया । अतिथि के रूप में योगेन्द्र मिश्रा ने युवाओ को देशहित में कोई भी एक संकल्प लेने का आह्वाहन किया । थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा ने युवाओ से अपील की हम सभी नियमो का पालन करे । कार्यक्रम का संचालन कमल किशाेर पंवार ने किया। इस माेके पर रोहीत राठोड , दिलीप कुमावत , आर सी शर्मा , अजय स्वामी , विशाल पंडीत , आदित्य भारद्धाज ,  ललित कुमावत , महेन्द्र रोलन , पुनीत पुनियाँ , अनिल यादव , सिद्धार्थ कछावा , विनीत घाेडेला , हर्ष सार्स्वत , गणेश नारनाेलिया , आशिष सैनी , दैवेश सैनी , सतीश सैनी , विष्णु साेनी , प्रमाेद माहीच सहीत सैकडो युवा कार्यक्रता माेजुद थे।  कार्यक्रम एंव अभियान के संयाेजक सामाजिक कार्यकर्ता केतन शर्मा ने अतिथियाे का स्वागत किया एंव युवा शक्ति का आभार जताया ।