खबर - मनोज मिश्रा
शहर काजी अब्दुल गफार हासमी के सानिध्य में काजी ईफतखार हासमी ने की नवाज अदा
मुस्लीम भाईयों ने गले मिलकर दी मुबारकबाद
भाजपा नेता हरिसिंह सहारण सहित कस्बे के गणमान्यजनो ने दी ईद की मुबारकबाद
बिसाऊ के गणमान्यजनो ने दी मुस्लीम भाईयो को ईद की मुबारकबाद
हिन्दु समुदाय के लोगो के द्वारा भी मुस्लिम समुदाय के लोगो को दी मुबारकबाद
बिसाऊ - अल्लाह की राह मे अपनी अमनचैन खुशहाली आपसी भाईचारा सबकी करे इबादत कबुल बढाने की दुवा मांगी। आज ईद बनाया जा रहा है। इस मौके पर हजारो रोजेदारो ने ईद की नवाज अदा की। वार्ड नम्बर 2 स्थित ईदगाह मे काजी ईफतखार हासमी के द्वारा मुख्य नमाज अदा करवाई गई। सुबह से ही ईदगाह के लिये मुस्लिम समाज के लोगो के द्वारा आना शुरू हो गये। सभी लोगो ने नमाज अदा कर एक दुसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई। वही पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर पुख्ता ईंतजाम कर रखे थे। वही इस मौके पर हिन्दु समुदाय के लोगो के द्वारा भी मुस्लिम समुदाय के लोगो को ईद की मुबारक देते दिखे। ईद को देखते हुऐ बच्चो मे काफी उत्साह दिखाई दिया तो वही ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो को मुबारकबाद दी भाजपा नेता हरिसिंह सहारण सहित कस्बे के गणमान्यजनो ने ईदगाह पर मुस्लिम भाईयो को ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद देकर अमनचैन खुशहाली आपसी भाईचारा बढाने की दुवा मांगी।
Categories:
Bissau
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest