खबर - विकास कनवा
नगदी दानपात्र पेटी संत की झोली ले भागें
राष्ट्रीय पक्षी मोरों को भी उतारा मोत के घाट
3 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण सुरेश मीणा के साथ भीषण गर्मी में पहाड़ियों में चार घंटे तक करते रहे आरोपियों का पीछा
उदयपुरवाटी -कस्बे के निकटवर्ती गांव किशोरपुरा की पहाड़ियों में स्थित चामुंडा माता के मंदिर में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने मंदिर में दानपात्र पेटी का ताला तोड़कर चार हजार रूपये आश्रम के महंत जगदीशानंन्द की कुटिया में से नगदी व झोली उड़ा ले गए। यह ही नहीं इन जालिमों ने चामुंडा माता के मंदिर परिसर में इन लोगों ने कई मोरों को मौत के घाट उतार दिया। पहाड़ी क्षेत्र में अब तक 3 मोरों को मृतक अवस्था में मंदिर के नजदीक पाए गए। अभी आशंका है कि कई मोरों पहाड़ी जंगल क्षेत्र में और मिलेंगे चामुंडा माता मंदिर परिसर में सुबह करीब 11:00 बजे दो व्यक्ति बावरिया परिवार जाति से मेल खाते है।मंदिर पर देखा सुरेश मीणा किशोरपुरा व अन्य 5 लोगों ने देखा था ओर कोई अनहोनी की शंका भी जाहिर की थी।कुछ समय बाद मंहत जगदीशानंन्द जब मंदिर पूछे तो संत का कमरा माता मंदिर का ताला टुटा हुआ मीला उन्होंने गांव मे यह सुचना सुरेश मीणा अन्य ग्रामीणों को दी।जिस के बाद ग्रामीण युवाओं ने चारोओर से गांव की पहाड़ियों मे चोरों व मोरों को मारने वालों का भरी दोपहरी में चार घंटे तक पिछा किया। पर आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा।वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ओर मृतक मोरों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिये चिकित्साले गये।राष्ट्रीय पक्षियों की हत्यारो व मंदिर के ताले तोड़ने वालो को पकड़ने के लिए चार घंटे भीषण गर्मी में ग्रामीणों को साथ लेकर सुरेश मीणा किशोरपुरा दुगंम पहाड़ियों मे दस किलोमीटर का जंगल छान मारा..
ओर किशोरपुरा के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।गुड़ा मे सरपंच का चुनाव होने के कारण पुलिस मौके पर नहीं पहुंची पाई कल ग्रामीण के द्वारा चोरो व मोरों को मारने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करागे।इस दौरान मोनु सिंह,लोकेंद्र सिंह,सावरमल सैनी,कैलाश नाई,भरत सिंह,सदींप सिंह,सुधीर मीणा,विनोद मास्टर,मुकेश शर्मा सही अनेक लोग मौजूद थे।
राष्ट्रीय पक्षी मोरों को भी उतारा मोत के घाट
3 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण सुरेश मीणा के साथ भीषण गर्मी में पहाड़ियों में चार घंटे तक करते रहे आरोपियों का पीछा
उदयपुरवाटी -कस्बे के निकटवर्ती गांव किशोरपुरा की पहाड़ियों में स्थित चामुंडा माता के मंदिर में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने मंदिर में दानपात्र पेटी का ताला तोड़कर चार हजार रूपये आश्रम के महंत जगदीशानंन्द की कुटिया में से नगदी व झोली उड़ा ले गए। यह ही नहीं इन जालिमों ने चामुंडा माता के मंदिर परिसर में इन लोगों ने कई मोरों को मौत के घाट उतार दिया। पहाड़ी क्षेत्र में अब तक 3 मोरों को मृतक अवस्था में मंदिर के नजदीक पाए गए। अभी आशंका है कि कई मोरों पहाड़ी जंगल क्षेत्र में और मिलेंगे चामुंडा माता मंदिर परिसर में सुबह करीब 11:00 बजे दो व्यक्ति बावरिया परिवार जाति से मेल खाते है।मंदिर पर देखा सुरेश मीणा किशोरपुरा व अन्य 5 लोगों ने देखा था ओर कोई अनहोनी की शंका भी जाहिर की थी।कुछ समय बाद मंहत जगदीशानंन्द जब मंदिर पूछे तो संत का कमरा माता मंदिर का ताला टुटा हुआ मीला उन्होंने गांव मे यह सुचना सुरेश मीणा अन्य ग्रामीणों को दी।जिस के बाद ग्रामीण युवाओं ने चारोओर से गांव की पहाड़ियों मे चोरों व मोरों को मारने वालों का भरी दोपहरी में चार घंटे तक पिछा किया। पर आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा।वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ओर मृतक मोरों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिये चिकित्साले गये।राष्ट्रीय पक्षियों की हत्यारो व मंदिर के ताले तोड़ने वालो को पकड़ने के लिए चार घंटे भीषण गर्मी में ग्रामीणों को साथ लेकर सुरेश मीणा किशोरपुरा दुगंम पहाड़ियों मे दस किलोमीटर का जंगल छान मारा..
ओर किशोरपुरा के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।गुड़ा मे सरपंच का चुनाव होने के कारण पुलिस मौके पर नहीं पहुंची पाई कल ग्रामीण के द्वारा चोरो व मोरों को मारने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करागे।इस दौरान मोनु सिंह,लोकेंद्र सिंह,सावरमल सैनी,कैलाश नाई,भरत सिंह,सदींप सिंह,सुधीर मीणा,विनोद मास्टर,मुकेश शर्मा सही अनेक लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati