Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधान चले पंच के द्वार अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू

खबर - विकास कनवा 
 प्रधान गजाधर ढाका ग्राम पंचायतो में जाकर करेंगे जनसुनवाई 
 नवलगढ़ .प्रधान गजाधर ढाका की ओर से चलाए गए प्रधान चले पंच के द्वार- देने तीन साल का हिसाब अभियान का दूसरा चरण आज 20 जून बुधवार से शुरू हो गया है । अभियान के तहत प्रधान ढाका ग्राम पंचायतों में जाकर  आमजन के अभाव- अभियोग सुनेंगे और मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी- कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।जनसुनवाई का समय सुबह 10 से दोपहर 2बजे तक रहेगा। कार्यक्रम में  प्रधान शहीद वीरांगना व शहीद परिजनों वर्तमान व पूर्व पंच, सरपचों और पूर्व सैनिकों का सम्मान भी करेंगे। इससे पूर्व सुबह 8 से 10दस बजे तक  सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से रूबरू होंगे।वहीे ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो का जायजा भी लेंगे। दूसरे चरण में  20 जून को ढाणियां पंचायत नवलगढ, 21 जून को टोंक छीलरी, 22जून को कोलसियां,25जून को खिरोड़,26 जून को चिराना, 27जून को बड़वासी, 28 जून को कारी,29 जून को परसरामपुरा, 30 जून को ढाका की ढाणी,2 जुलाई को मांडासी, 3 जुलाई को राणासर,4 जुलाई को बाय, 5 जुलाई को देवीपुरा बणी व 6 जुलाई को कैरू के अटल सेवा केंद्र में प्रधान जनसुनवाई करेंगे