मुकुंदगढ़ -कस्बे में चल रही डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बड़े धूमधाम से हुआ। समापन समारोह में विधायक डॉ राजकुमार शर्मा मुख्य अतिथि थे। ये प्रतियोगिता न्यू काॅलोनी खोखर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में संपन्न हुई। अपने सम्बोधन में विधायक डाॅ. शर्मा ने कहा, "खेल की वजह से बनता है बेहतर भविष्य" और "जीत-हार खेल के ही दो पहलू हैं, स्वीकार करना चाहिए"फाइनल में मण्डावा टीम ने मेजबान मुकुंदगढ़ को 56रन से हराया ,इस मोके पर नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ,इकबाल खोखर, अय्यूब कुरेशी, आरिफ भारती, लियाकत कुरेशी, नदीम भाटी, मुख्त्यार अली, सद्दाम खोखर, शोकत खोखर सहित काफी संख्या में गणमान्य जन रहे मौजूद।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh
Sports