मंडावा, राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) प्रेमसिंह बाजौर सोमवार को 3.15 बजे जिले की ग्राम पंचायत सिरियासर कलां के चन्द्रपुरा गांव में शहीद शंकरलाल की मूर्ति का अनावरण करेंगे। सरपंच प्रतिनिधि विजय लोयल ने बताया की इस मूर्ति अनावरण समारोह की अध्यक्षता झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत करेगी जबकि विशिष्ट अतिथि मंडावा विधायक नरेन्द्र कुमार, सरपंच संघ झुंझुनू के जिलाध्यक्ष सज्जन पूनियां आदि होंगे। लोयल ने बताया कि आसपास की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच भी समारोह में उपस्थित होंगे। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में समारोह में पधारकर समारोह को सफल बनाने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि भागीरथसिंह धाबाई व लक्ष्मी देवी के लाडले शंकरलाल 1971 के भारत-पाक युद्ध में देश के लिए शहीद हुए थे। इस अवसर पर शहीद वीरांगना विमला देवी का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया जायेगा। शहीद के भाई रामसिंह धाबाई एवं शहीद के पुत्र दयासिंह ने बताया कि शहीद शंकरलाल की मूर्ति का अनावरण समारोह की पूरी तैयारिया कर ली गई है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mandawa