नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार द्वारा चलाई गई मुहिम ‘‘वृक्ष लगाओं - भविष्य बचाओं ‘‘ के तहत पोदार काॅलेज में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर पोदार काॅलेज, पोदार बीएड काॅलेज, पोदार जीपीएस (अंगे्रजी माध्यम), पोदार टायनी टोडलर प्ले स्कूल, पोदार हिन्दी माध्यम स्कूल, पोदार प्राथमिक स्कूल, पोदार आईटीआई के संस्था प्रधानों एवं स्टाफ ने पोदार काॅलेज परिसर में वृक्षारोपण किया। पोदार काॅलेज प्राचार्य ने पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के साथ संतुलन बनाये रखने के लिए सभी से बेहतर प्रयास करने की अपील की साथ ही कहा कि बढते प्रदूषण के कारण हमारी धरती का अस्तित्व संकट में है। इतना ही नहीं मानव जीवन भी खतरे में है इसलिए सभी को प्लास्टिक थैलियों का उपयोग में नही लेने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। ऐसा करके हम प्लास्टिक उपयोग से होने वाले प्रदूषण को रोक सकते है।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने भेजे अपने संदेष के माध्यम से कहा कि भारत इस साल विष्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी कर रहा है और इस साल की थीम है प्लास्टिक प्रदूषण को मात दो। भारत के लिए यह मौका सिर्फ एक प्रतीकात्मक समारोह नहीं बल्कि एक मिषन की तरह है। आने वाली पीढियों के लिए पर्यावरण बचाओं आन्दोलन की शुरूआत हैं। अतः सभी को इस मुहिम में बढचढकर भाग लेना चाहिए।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social