खबर - पवन शर्मा
संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत बांटी जिम्मेदारी
सूरजगढ़- संकल्प से सिद्धि अभियान के जिला संयोजक तन्मय अहलावत ने बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस पर प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाले सामूहिक योग शिविरों में अभियान के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी सहयोग देंगे। अहलावत ने बताया कि जिला पदाधिकारी और मुख्यालय के कार्यकर्ताओं से केशव आदर्श विद्या मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेेंगे। वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता भी अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अभियान के तहत प्रचार प्रसार कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। जिसके लिए प्रदेश प्रतिनिधि और जोधपुर संभाग के प्रभारी डॉ. मनीष धनखड़ समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मॉनेटरिंग कर रहे हैं।