Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कैंसर जॉच शिविर में 257 मरीज लाभांवित

खबर - राजेश वैष्णव 
दांतारामगढ़ । दूधवा के पास गाबली बाबा धाम में गुरूवार को कैंसर जॉच व निदान शिविर लगाया गया। शिविर आयोजक रमाकांत पारीक ने बताया कि फूलचंद पारीक की स्मृति में आयोजित इस शिविर में भगवान महावीर कैंसर अस्पताल जयपुर की टीम २५७ मरीजो की कैंसर की जॉच कर परामर्श दिया। 
शिविर का शुभारम्भ जिला कलेक्टर नरेश ठकराल ने किया वहीं इस मौके पर  प्रधान अशोक जाखड़, उप प्रधान बसंत कुमावत, पंचायत समिति सदस्य दीपक पराशर , का. हरफूलसिंह, शुशीला पारीक , पूर्व रामेश्वर जाखड सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे अंत मे रामाकांत पारीक ने  अतिथियों प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।