Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ख़ामोश श़ज़र कार्यक्रम का हुआ आग़ाज़..!

नवलगढ़ -एक सामाजिक सोच "ख़ामोश श़ज़र"  कार्यक्रम का हुआ आग़ाज़..! आज किया गया। इसी श्रंखला मे आज प्रात: सरकारी सैटेलाइट हॉस्पिटल  में युवा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान किया गया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ0 निशि अग्रवाल के मार्गदर्शन से प्रांगण मे सफाई कर श्रमदान किया गया। डॉ0 अग्रवाल ने पर्यावरण को संजोने का अनुठा मिशन बताया ख़ामोश श़ज़र कार्यक्रम को। इस दौरान दिनेश, ललित, सिध्दार्थ कछावा, पंकज सैनी, प्रियांशु तिवाडी, कमलेश , मुकेश कालेर समेत चिकित्सालय स्टाफ का सहयोग रहा। अभियान संयोजक केतन शर्मा ने बताया कि ख़ामोश श़ज़र का प्रमुख आयोजन 9 जुलाई 2018 को इसी प्रांगण में होगा जिसमे अनेक गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारी शिरकत करेंगे।