Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आखिरकार संघर्ष की हुई जीत ,मिले भूगोल के प्रोफ़ेसर

नवलगढ़ - राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ में पिछले 2-3 वर्षो से रिक्त पड़े भूगोल विषय के प्रोफेसर के पद को भरने की मांग को लेकर विद्यार्थियों द्वारा किए गए कड़े संघर्ष के बाद आखिर इस बार सरकार द्वारा भूगोल विषय के प्रोफेसर सर की ड्यूटी महाविद्यालय में लगाई गई है। महाविद्यालय में प्रोफेसर  के आगमान के पहले दिन विद्यार्थियों ने स्वागत किया। छात्रनेता प्रमोद माहिच ने प्रोफेसर को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।  माहिच ने सरकार का आभार जताया तथा कहा कि पहले की तरह भविष्य में भी वे छात्रहितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे| इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष सुनिल चौधरी सहित  धर्मेन्द्र सुन्डा, पुष्पेंद्र कड़वासरा, चेतन अठवाल, सुनिल बोयल आदि मौजूद थे।