खबर - राकेश सोनी
कोलसिया।बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान जड़िया एकता मजदूर संघ ने इस वर्ष से सोनी समाज की बेटियों के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम शुरू कर रहा है।संघ के संस्थापक महेंद्र सहदेवड़ा ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 5 से लेकर स्नातकोत्तर तक जिस भी बालिका ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है।उनका सम्मान15 जुलाई को सांय 4 बजे स्वर्णकार सेवा सदन पानीपेच जयपुर में होगा।सहदेवड़ा ने बताया कि फिलहाल यह कार्यक्रम जयपुर जिले के लिए ही है।अगले वर्ष से इसेे राज्यस्तर तक कर दिया जाएगा।
कोलसिया।बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान जड़िया एकता मजदूर संघ ने इस वर्ष से सोनी समाज की बेटियों के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम शुरू कर रहा है।संघ के संस्थापक महेंद्र सहदेवड़ा ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 5 से लेकर स्नातकोत्तर तक जिस भी बालिका ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है।उनका सम्मान15 जुलाई को सांय 4 बजे स्वर्णकार सेवा सदन पानीपेच जयपुर में होगा।सहदेवड़ा ने बताया कि फिलहाल यह कार्यक्रम जयपुर जिले के लिए ही है।अगले वर्ष से इसेे राज्यस्तर तक कर दिया जाएगा।