खबर - प्रेम रतन
डूण्डलोद! स्थानीय डूण्डलोद विद्यापीठ में वन महोत्सव के तहत आयोजित की गई शनिवार को ‘‘शुद्ध पर्यावरण‘‘ विषय पर आयोजित पेंटिग एवं निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं को सोमवार को विद्यापीठ परिसर में कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत शर्मा एवं प्राचार्य सतीषचन्द्र कर्नाटक ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया । पेन्टिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियांषु व पलक जाखड दूसरे स्थान, अंकित सैनी एवं मोनिका तीसरे स्थान पर रही, जबकि निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृष्ण व रिया खीचड़, दूसरे स्थान पर अक्षित टेलर वं साक्षी एवं प्रीतिका पूनियां तीसरे स्थान पर रही।