मंगलवार, 31 जुलाई 2018

बालीनाथ जयन्ती महोत्सव -विशाल भजन संध्या आज, कल निकालेगें शोभायात्रा

खबर - राजेश वैष्णव 
दांतारामगढ़ । दांतारामगढ़ के लोकदेवता बाबा बालीनाथ की जयन्ती पर मंगलवार व बुधवार को अनेक धामिक आयोजन होगें।  बालीनाथ सेवा समिति के सुरेन्द्र भीण्डा ने बताया कि मंगलवार की रात किले मे विशाल भजन संध्या होगी जिसमें प्रसिद्ध भजन गाया जीतूभाई ईटावा, रामाबाई नागौर, हरीश नागौरी भजनों की प्रस्तुति देगे वहीं अम्बालाल सैक्सोफोन पर, जसूभाई तबले नर तथा ईनायत खाना बेन्जो पर बेजोड़ संगत देगें। जबकि बुधवार को शाम चार बजे बाबा बालीनाथ की विशेष झांकी के साथ कस्बे मे शोभायात्रा निकाली जाएगी व पांच बजे से भण्डारा होगा। बालीनाथ महोत्सव के कार्यक्रम का यू ट्यूब पर प्रसारण किया जाएगा।
घर-घर में बनते है मीठे पकवान,चढ़ाया जाता है भोग  
दांतारामगढ़ कस्बे के लोकदेवता के रूप में पूजे जानें वाले बाबा बालीनाथ की जयन्ती पर प्रति वर्ष एक अगस्त को रामगढ़ के हर घर में  नारियल, मेवा, खीर, चूरमा, हलवा आदि पकवान बनाकर गांव के आराध्य देव बाबा बालीनाथ को प्रसाद चढ़ाते है। वैसे तो लोग अपने अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना करते है। कोई हनुमान कोई राम तो कोई रामदेव को पूजता है मगर यहां बाबा बालीनाथ को सभी कस्बेवासी ही मानते है । प्रतिवर्ष एक अगस्त को बाबा की जयन्ती धूमधाम से मनाई जाती है । बालीनाथ महोत्सव पर ३१ जुलाई की रात जागरण व एक अगस्त को े बाबा बालीनाथ की शोभायात्रा निकाली जाती है इसके बाद भण्डारा होता है 

Share This