शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

बरगद पीपल के पेड़ हमारी संस्कृति और सभ्यता के आधार :सुभीता सीगड़

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी.उदयपुरवाटी पीपुल्स फ्रंट द्वारा तिरुपति बालाजी मंदिर में गुरुपूर्णिमा के अवसर किसान नेत्री सुभीता सीगड़ ने पीपल का पौधा लगाकर उदयपुरवाटी की पहाड़ियों में 151 पीपल बरगद गूलर के पेड़ लगाने के अभियान का श्रीगणेश किया है। सीगड़ ने कहा कि बरगद पीपल गुलर के पेड़ हमारी संस्कृति सभ्यता के प्रतीक है लगतार इन पेड़ों की संख्या घट रही है युवा पीढ़ी को इसकी चिंता करनी चाहिए।उदयपुरवाटी के नोजवानों की सहराना करते हुए कहा कि ये एक बहतरीन शुरुवात है।तथा हर एक पेड़ की जिमेदारी लेते हुए पेड़ लगाए। इस अवसर पर पार्षद अजय तसीड.,रामधन सैनी,sfi तहसील अध्यक्ष कैलाश तंवर, युवा नेता प्रमोद छापोली, एड.नरेश कटारिया,रामचन्द्र  पांडिहाला,सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद नांगल, प्रधुन शर्मा,वीर तेजा सेना के राकेश चाहर ,ओपी चौधरी,हरलाल ओलखा,सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित  थे

Share This