गुरुवार, 12 जुलाई 2018

जिले में नंबर वन पुलिस टीम का व्यापार मंडल ने किया सम्मान

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी  -अपराधिक घटनाओं के रोकथाम में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त् करने वाली खेतड़ी पुलिस टीम का बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष नवलकिशोर पारीक, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्त, महामंत्री अमरचंद शर्मा, भरत अग्रवाल, हंसराज वर्मा, पवन गुप्ता ने माला पहनाकर सम्मान किया। खेतड़ी पुलिस ने मंगलवार को शिमला में हुई बैंक लूट का 40 मीनट में ही खुल्लासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद भी तीनों बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से तीन रिवाल्वर, एक चाकू, तीन जिंदा कारतुश व बैंक से लूटी गई तीन लाख दस हजार रूपए की राशी बरामद की थी। बैंक लूट की वारदत को नाकाम करने में सबसे ज्यादा वीरता का परिचय चौकी प्रभारी भीम सिंह व चालक पूथ्वी मीणा ने दिया था। चौकी प्रभारी भीमसिंह ने बताया कि जब उनको सूचना मिली तो वे अपने स्टाफ के साथ चौकी में जरूरी कार्य कर रहे थे कि इसी दौरान उन्हे शिमला में बैँक लूट होने की सूचना मिली तो वे अपने जाब्ते के साथ घटनास्थल पर जाने की बजाय आगे से किशनपुरा-दनचौली के रासते मं जीप को लगाकर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान बिना नंबर की सफेद अपाचे बाइक पर तीन युवक आए तथा नाकाबंदी को देखकर फायरिंग शुरू कर दी, चौकी प्रभारी भीमसिंह व चालक पृथ्वी मीणा ने अपनी आत्मरक्षा करते हूए जवाबी फायरिंग की तो उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया ओर वे गिर गए। गिरने के बाद भी एक युवक फायरिंग करता रहा तथा दो जनों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने उनको दबोच लिया। व्यापार मंडल की टीम ने डीएसपी विरेंद्र मीणा, थानाधिकारी हरदयालसिंह, चौकी प्रभारी भीमसिंह, सिपाही पृथ्वी सिंह मीणा का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया।

Share This