खबर - राकेश सोनी
कोलसिया। बैक आँफ बडौदा के 111वे स्थापना दिवस पर कोलसिया के बैक आँफ बडौदा की शाखा की ओर से आज निशुल्क नेत्र एंव स्वास्थ्य जांच शिविर तथा रक्तदान शिविर लगाया गया।जिसमे शाखा प्रबंधक महेन्द्र सिंह ने बताया कि शिविर मे 116 लोगो ने पंजीकरण करवाया । जिसमे 111 लोगो ने रक्तदान किया। एसजी अस्पताल बीकानेर की टीम नेत्र जांच शिवर लगाया जिसमे आंखो की सामान्य जाच व चश्मे के नम्बर आदि जाच की जिसमे 84 रोगी लाभावित हुए।बैक आँफ बडौदा के स्टाफ अनुप गर्ग,प्रशान्त,सुनील कुमार,वासुदेव सैनी तथा चेतन,रमेश कुमार सुनिया,राजवीर,नन्दलाल दूत,इन्दराज,रोहिताश,सन्जु स्वामी,कपिल शर्मा,मनोज,ओमप्रकाश,योगेश कुमार,कन्हैयालाल डुडी,योगेश नेहरा,श्रीचन्द्र नेहरा,निवास नेहरा,आदि ने सहयोग किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh