खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -बिजली कार्य करते समय करंट लगने से घायल कर्मचारी की सोमवार को मौत हो गई। थानाधिकारी विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि राजकुमार मीणा निवासी ने रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई प्रमोद मीणा डाडा फतेहपुरा पावर हाउस पर हैल्पर के पद पर कार्यरत था कि 11 जुलाई को करीब सुबह आठ बजे पावर हाउस पर बिजली सुधार कार्य कर रहा था कि लाइन में फाल्ट आने से उसे करंट लगने से झुलस गया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, उपचार के दौरान हालत में सुधार होने पर रविवार को छुटअ देने पर घर ले आए । वहीं सोमवार को अचानक तबीयत खराब होने पर उसे बीडीके अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।