Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

२५० महिलाओं को बांटे गैस कनेक्शन

खबर - राजेश वैष्णव 
चिकित्सा शिविर मे २०३ मरीजों का उपचार
दांतारामगढ़ । कस्बे में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में २०३ महिलाओ का उपचार किया गया वहीं १५ मरीजो का ऑपरेशन किया जाएगा। इस मौके पर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत २५० महिलाओ का नि:शुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए गए। सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने इस मौके पर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ के बारे मे लाभार्थियो को अवगत करवाया। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे मे कहा कि गरीब का बेटा की गरीब की सोच रख सकता है। मै. रामगढ़ ग्रामीण इंडैन एजेन्सी संचालक पूर्णमल नागौरा ने उज्जवला योजना के बारे मे बताया। इस मौके पर पूर्व सरपंच रामेश्वर विद्यार्थी, पलसाना मण्डी अध्यक्ष प्रभुसिंह, ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।