खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी-राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा संचालित सचल विधिक सेवा केंद्र व लोक अदालत मोबाइल वेन को शनिवार को न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर अपर जिला एंव सेशन न्यायधीश महावीर प्रसाद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबाइल वेन को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट करूणा शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट मनेंद्र शर्मा नेतृत्व में रवाना किया गया। विधिक तालुका सेवा समिति सचिव अभिजीत स्वामी ने बताया कि यह विधिक मोबाइल वेन खेतडी उपखंड के प्रत्येक गांवों व पंचायतों में जाकर विधिक जानकारी देगी। इस मौके पर, राजेश यादव, अजीतसिंह तंवर, कृष्ण वर्मा, संजय कुमार सुरोलिया, नंदुसिंह, विश्वनाथ अग्रवाल, उदयभानसिंह, राजेश गुप्ता, संदीप, महेंद्र छावड़ी, दयाराम पटेल, पीयुष सुरोलिया, प्रवीण कुमार, विजेंद्र सैनी, विजय कुमार जांगिड आदि मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest