खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़- थाना इलाके के स्वामी सेही गांव के पास बुधवार सुबह एक पिकअप पलटने से हुए हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक जांगिड़ ने बताया की बुधवार सुबह छह बजे स्वामी सेही गांव के पास हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची तो वहां एक पिकअप पलटी हुई मिली। पिकअप में सवार सीकर जिले के सीथल निवासी मुकेश कुमार घायल अवस्था में पिकअप से निकाल समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh