Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री कृष्ण गोपाल गौशाला के चुनाव - मोहनपुरिया अध्यक्ष, शर्मा व सेवदा बने सचिव

खबर - राजेश वैष्णव 
दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ की श्री कृष्ण गोपाल गौशाला के चुनावो मे शंकरलाल मोहनपुरिया को अध्यक्ष एवं माधोप्रसाद शर्मा तथा दानाराम सेवदा को सचिव चुना गया है।  यहां गौशाला परिसर में रविवार की शाम चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य भागीरथराम की देखरेख में सर्वसम्मति से हुए चुनावो में उपाध्यक्ष के लिए श्रवण खीचड़ च सीताराम कुमावत तथा कोषाध्यक्ष टीकमचंद देदाका को चुना है। जबकि पूर्व अध्यक्ष नन्दकिशोर कुमावत व बसंत कुमावत गौशाला समिति के सरक्षंक होगे। चुनाव के दौरान लिए गए प्रस्ताव के अनुसार कार्यकारिणी का गठन निर्वाचित पदाधिकारी शनिवार तक करेगें। इस मौके पर निर्वाचित पदाधिकारियो के अलावा राधेश्याम भाटी, ओमप्रकाश स्वामी, मदनलाल काला, नन्दलाल कुमावत, प्रीतम कुमावत, ताराचंद कुमावत, सुखदेव सैनी, नन्दकिशोर सैन, बनवारीलाल सोनी, सत्यानाराण मंहत सहित अनेक कस्बेवासी मौजूद थे। चुनावो के दौरान गौशाला के लिए जमीन खरीदने सहित अनेक प्रस्ताव भी लिए गए।