Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खेल भावना से होता है व्यक्ति का नैतिक विकास : डाॅ. शर्मा

खबर - विकास कनवा 
देवगांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
नवलगढ़:- बाबा सुखराम दास बाबा क्रिकेट क्लब देवगांव के तत्वावधान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि खेल को खेल व मेलजोल की भावना से खेलना चाहिए। खेल भावना से हमारे नैतिक मूल्यों का विकास होता है। अध्यक्षता नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि धूड़ाराम चौधरी, बनवारीलाल दूधवाल, अध्यापक रोहिताश कुमार, फूलचंद कुमावत, रहमान काजी, छगनलाल जांगिड़  थे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नया परसरामपुरा व गोठड़ा के बीच खेला गया। जिसमें नया परसरामपुरा की टीम ने मैच जीता। आयोजक उम्मेद एचरा, मदन महण, अशोक जांगिड़ व नरेंद्र ऐचरा ने अतिथियों का स्वागत किया‌। इस मौके पर छोटेलाल गुर्जर, बंटी मीणा, महबूब अली, ऋषिराज कुमावत, राजेंद्र खटकड़, मदन रोहिताश मीणा, सतपाल जांगिड़, विनोद खेदड़, मोतीलाल खटकड़, रामनिवास जांगिड़, महेंद्र गोदारा, मगनसिंह, अरविंद शर्मा, नरोत्तम जांगिड़, जमनाराम मेघवाल, सुनील जांगिड़, अरूण चाहर, इकबाल काजी, प्रमोद जांगिड़, श्रीचंद खटकड़, विजेंद्र मेव, देशबंधु खाखल, कृष्ण जांगिड़, नेमीचंद भाटी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।