नवलगढ़ -कस्बे के एस.एन. गलर्स बी.एड़. काॅलेज परिसर में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया। एस.एन. गल्र्स बी.एड़. काॅलेज परिसर में अशोक , नागचम्पा, मोगरा, फायकस आदि पौधे लगाए गए। इस अवसर पर बैंक प्रबन्धक ओमप्रकाश ढाका, राजन सोहु व राहुल आदि अधिकारीगण तथा महाविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चौथमल जांगिड़, प्राचार्या डाॅ. पूजा पंवार, उप- प्राचार्या तारा सैनी, कीर्ति वर्मा, सुवालाल, सतीश , छात्राध्यापिका प्रियंका खीचड़, पिंकी सैन्ी आदि उपस्थित थे। एस.एन. सी. सै. विद्यालय के प्राचार्य जोगेन्द्र झाझड़िया, सीता, सुरेश , गोविंद मिश्रा आदि भी उपस्थित थे। संजय सैनी गुरू कृपा नर्सरी ने पौधारोपण कार्य सम्पन्न किया।मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चौथमल जांगिड़ ने बताया कि काॅलेज प्रशासन सभी वृक्षों की सिंचाई, सुरक्षा व परिवरिश करेगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh