मंगलवार, 3 जुलाई 2018

यहाँ प्रिंसिपल खुद ही चढ़ गए दीवारों व पेड़ो पर

खबर - अरुण मूंड 
कर्मस्थली नई पर कार्यशैली वही।
प्रतापपुरा -प्रयास छोटे हो सकते हैं, पर बड़े परिणामों की उम्मीद के साथ प्रतापपुरा स्कूल के प्रचार प्रसार अभियान को पूरे जोश और जूनून के साथ शुरू किया गया है। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से विद्यालय परिसर व आसपास बोर्ड व होर्डिंग्स लगाने के बाद अब आसपास के गांवों में भी लगाने शुरू कर दिए हैं। आज प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल के नेतृत्व में गांव के युवकों की टीम ने प्रतापपुरा ग्राम पंचायत के सभी गांव ढाणियों में विद्यालय के फ्लेक्स बोर्ड लगवाए हैं। 
इसके लिए तेतरवाल ने वाहन पिकअप निशुल्क उपलब्ध करवाया वहीं खुद दीवारों व पेड़ों पर चढ़कर बोर्ड लगाए, ये जूनून देखकर युवाओं में भी जोश भर गया। शेखर खटकड़, रक्षपाल भेड़ा,पपू कटेवा,राजा खटकड़, जयकरण चाहर, गुगनराम जांगिड़ ने सभी गांवों में एक दिन में ही बोर्ड लगवा दिए। उल्लेखनीय है कि नामांकन वृद्धि अभियान में तेतरवाल की प्रेरणा से जनसहयोग से ज़रूरतमंद विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क वाहन व्यवस्था भी की गई है।गांव वाले भी राजस्थान के श्रेष्ठ प्रधानाचार्यों में शामिल तेतरवाल के नाम को ब्रांड के तौर पर भुनाने का प्रयास कर रहबहै और उनके नेतृत्व को ही प्रचार का मुख्य बिंदु बनाया गया है।

Share This