यदि जनसंख्या नियंत्रण में हो तो समस्या अपने आप समाप्त हो जाती है- संजय बासु

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी - यदि जनसंख्या नियंत्रण में हो तो समस्या अपने आप समाप्त हो जाती है यह बात  उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने बुधवार को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जनसंख्या दिवस के उपलक्ष पर जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े में कहीं उनहोंने  ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से जीवन स्तर भी बढ़ता है और लोगों का जीवन सरल और सुगम हो जाता है ।साथ ही वासु ने कहा कि जिस रफ्तार से जनसंख्या बढ रही है उस हिसाब से यह पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है ।बढ़ती हुई जनसंख्या किसी भी तरीके से फायदेमंद नहीं है। जनसंख्या नियंत्रण में परिवार नियोजन एवं एनम तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान की वजह से झुंझुनू जिला परिवार नियोजन में अग्रणी  है इसलिए इस जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां भी अधिक बढ़ जाती है और उनके लक्षय भी अपने आप ही बढ़ जाते हैं। कार्यक्रम में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर ने उपस्थित डॉक्टर की टीम और एनम को परिवार नियोजन संबंधी जानकारी दी और  अप्सरा इंजेक्शन के  बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह इंजेक्शन परिवार नियोजन के लिए अत्यंत लाभकारी है इस इंजेक्शन का उपयोग तीन माह के गैप के अंतर से किया जा सकता है। डिलीवरी के तीन माह बाद जिसका उपयोग कर सकते हैं। एक बार इंजेक्शन लगाने से 7 से 10 माह तक लाभ मिल जाता है। यह इंजेक्शन लगवाने वाली महिला को 7 से 10 माह तक गर्भधारण नहीं होता है। और इस इंजेक्शन के साइड इफेक्ट भी बहुत कम है। अभी यह इंजेक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध है आने वाले समय में यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी पर भी उपलब्ध होगा। कार्यक्रम के दौरान परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाॅ. तथा एनम व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ,डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार सैनी ने पुरस्कृत किया। मंच संचालन शीशराम गुर्जर ने किया इस मौके पर उपखंड के डॉ विजयलक्ष्मी, संदीप जांगिड़ ,रामकिशन ,अश्वनी चौधरी ,प्रदीप यादव, आकाश धनेवा, मनीराम सैनी, संदीप यादव उपस्थित रहे।

Share This