Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बुगाला में 413 किसानों को बांटे 1करोड़69 लाख के ऋण माफी प्रमाण पत्र

खबर - राकेश सोनी 
कोलसिया। बुगाला गांव के अटल सेवा केंद्र  में मंगलवार को राजस्थान फसली ऋण माफी योजना 2018 कार्यक्रम आयोजित हुआ। सरपंच तुलसीराम पूनियां की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश कैरू थे।शिविर में केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक शिवकुमार जांगीड़, एमडी भंवर सिंह बाजिया,एएमडी इंद्राज सैनी ने  413 किसानों को 1 करोड़ 69 लाख रुपयों के फसल ऋण माफी प्रमाण दिए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच मूलचंद बुगालिया,कमलेश पूनियां, शेरसिंह, विकास धींवा, देवेंद्र सिंह, कुरड़ाराम  सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।