खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । पंचायत समिति की घुमनसर ग्राम पंचायत के डीके का बास गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय में सोमवार को सरकार की अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का शुभारंभ समारोह पूर्वक हुआ। कार्यकम की मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत थी। कार्यकम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष अहलावत ने कहा की भाजपा सरकार शिक्षण व्यवस्था में सुधार के लिए शुरू से ही प्रयास रत रही है। सरकार समय समय पर नई -नई योजनाएं लेकर आमजन की सरकारी स्कूलों के प्रति अवधारणा बदलने में कामयाब रही है। अहलावत ने कहा सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहीम का काफी फायदा हुआ है राज्य में बेटियों के शिक्षा के अनुपात में भी बढ़ोतरी हुई है। अहलावत ने कहा कि अन्नपूर्णा दुग्ध योजना को मिड डे मिल में शामिल करना सोने पर सुहागे जैसा कार्य है।बीईईओ महेंद्र सिंह भालोठिया ,पंचायत समिति सदस्य कुलदीप ढाका भी अतिथि के रूप में मौजूद थे। प्राचार्य मंजू ढाका ने सांसद को चुनड़ी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh