रविवार, 1 जुलाई 2018

Article -मदनलाल सैनी का प्रदेश अध्यक्ष बनना है शुभ संकेत -राज कुमार किरोड़ीवाल

पांच माह बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव होने जा रहें हैं कांग्रेस को या अन्य पार्टी को यह लगता है कि राजस्थान में पिछले तीन चार चुनावो की तर्ज पर इस बार सत्तारूढ़ भाजपा पुनः सरकार नही बना पाएगी और वे इस मुगालते में हैं कि सत्ता विरोधी लहर चलेगी और कांग्रेस को बैठे बैठाए सत्ता मिल जाएगी ।  राजस्थान की जनता इस बार पुरानी परंपरा को बदलेगी और भाजपा को पुनः शानदार बहुमत देकर सरकार बनाएगी । इसके कई कारण हैं । कॉंग्रेस ने आजादी के बाद अंग्रेजो की नीति पर चलते हुए जनता को बांट कर, उनसे फरेब कर, झूठ बोलकर शासन किया । सच्चाई को कभी सामने नही आने दिया गया । केवल नेहरू - गांधी परिवार को तवज्जो दी गई । जिस कॉंग्रेसी ने भी इन पारिवारिक राजनीति का विरोध किया उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । कांग्रेस ने भ्र्ष्टाचार ओर घोटालों का एक कीर्तिमान बना दिया ।  स्वतंत्रता  संग्राम लड़ने वाले हजारों वीर शहीदों का इतिहास से नाम ही गायब करवा दिए । कश्मीर समस्या कांग्रेस का ही दिया हुआ उपहार है जो अब नासूर बन गया है । देश का बंटवारा हुआ जिन भी परिस्थियों में हुआ और उसके बाद में जो तांडव पाकिस्तानियों ने मचाया वो जनता को अब भी दर्द दे रहा है ।वर्तमान में जो हालात हैं इनको कांग्रेस के नेताओ की सत्ता की लालसा का ही प्रतिफल है   । कितने आश्चर्य की बात है और अविश्वसनीय भी की आर एस एस  जैसे राष्ट्रवादी देशभक्त संग़ठन को कांग्रेस ने पूर्व में प्रतिबंध भी लगाया उनके कार्यकर्ताओ को आपातकाल लागू कर जेलों में डाला गया । जब से नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली है  तब से  देश के सामने सच्चाई सामने आने लगी है और वो भी पूर्ण सत्य और साक्ष्यों के साथ । अभी भी झूठ बोलकर जनता को बेवकूफ बनाने की घृणित हरकत कर रही है कांग्रेस । लेकिन मोदीराज में उनके झूठ को पूर्ण तथ्यों सहित उजागर कर दिया गया ।पटेल के भाषण को जनता के सामने प्रस्तुत कर दिया । कुल मिलाकर जनता कांग्रेस की असलियत समझ चुकी है । कांग्रेस अब विलुप्तप्राय होने वाली है । उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश  गुजरात  महाराष्ट्र  जैसे राज्यो में वर्षो पूर्व ही कांग्रेस गायब हो चुकी है । इस लिए अब राजस्थान से भी कांग्रेस को विलुप्त करने को तैयार बैठी है जनता ।       भाजपा के पास कार्यकर्ताओ की विशाल फ़ौज है जिसमे सर्वाधिक युवा है और यही कारण है कि भाजपा ने प्रखर वक्ता, अनुभवी ,संघ निष्ठ , विद्वान , चिंतक , अनुशासन के पक्के , सादगी और साधारण जीवन यापन करने वाले कार्यकर्ता  मदन लाल जी को बागडोर सौंपी है ।सैनी को पहले अचानक राज्य सभा का सदस्य बनाया और अब प्रदेश अध्यक्ष बनाया ।  मदन लाल जी सैनी  के अचानक से धूमकेतु की तरह आना बहुत शुभ संकेत हैं क्यो की नियति भी यही चाहती है कि अबकी बार भी पुनः भाजपा की सरकार बने ।  सैनी की काबिलियत , योग्यता का असली दोहन तो अब होगा ।  जनता भी दिल खोल कर अब भाजपा का परचम लहराने को तैयार हो चुकी है । 
                                        वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम मीडिया प्रभारी , भाजपा, सीकर जॉन 3

Share This