खबर - पववान शर्मा
सूरजगढ़। लोहारू रोड स्थित वंचित समाज परिसंघ के कार्यालय में रविवार को रणवीर सिंह की अध्यक्षता में वंचित समाज परिसंघ की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान पिलानी विधानसभा के चुनावों के संबंध में चर्चा की गई। वक्ताओं ने बैठक में कहा कि अबकी बार पिलानी विधानसभा में नेतृत्व परिवर्तन की आवश्यकता है। किसी शिक्षित युवा अनुभवी सामाजिक कार्यकर्ता को मौका मिलना चाहिए। वंचित समाज परिसंघ के जिलाध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा पिलानी विधानसभा क्षेत्र में सभी की राय से एक सशक्त सर्वमान्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा जाएगा, जो अन्य राजनीतिक पार्टियों के मुकाबले सशक्त और सुदृढ़ होगा।वही वंचित समाज परिसंघ का उम्मीदवार 36 कौमों की राय व सहमति से चुनाव में उतारा जाएगा, जो क्षेत्र के विकास और सभी के हितों का ध्यान रखेगा। गाँधी ने कहा कि अभी उम्मीदवारों के नाम आ रहे हैं, सभी के नाम आने पर पैनल तैयार किया जाएगा और जल्दी ही पिलानी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि वंचित समाज परिसंघ किसी राजनीतिक पार्टी के सहारे चुनाव नहीं लड़ेगा,अपने खुद के बलबूते पर चुनाव लड़ेगा. अबकी बार पिलानी विधानसभा क्षेत्र की जनता किसी राजनीतिक पार्टी द्वारा जबरदस्ती थोपे गए उम्मीदवार को स्वीकार नहीं करेगी। बैठक में एडवोकेट हवासिंह ,सांवरमल प्रजापत,गौरीशंकर सैनी, सीताराम, विक्रम मेघवाल, विष्णु कुमार,विनोद कुमार,दीपक नायक, रणवीर ठेकेदार,पवन कुमार, भीम सिंह कुम्हार, संजय कुमार, सुमेर सिंह, संपत प्रजापत, हरि कृष्ण बूमरा, मुकेश धानक, बलबीर कुमावत, सज्जन कुमार, होशियार सिंह, नत्थूराम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh