खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -कस्बे के विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में काफी समय से खाली पड़े प्रोफेसरों के पद की मांग को लेकर सोमवार को छात्र नेता निरंजन लाल सैनी ,सुनील गुर्जर, सीताराम सैनी, बलराम सैनी के नेतृत्व में दर्जनभर छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार बंशीधर योगी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से निरंजन लाल सैनी ने अवगत कराया कि महाविद्यालय में विभिन्न संकायों के प्रोफेसरों के पद खाली है। प्राचार्य का भी पद खाली है अभी कुछ समय पहले आधा दर्जन के करीब प्रोफेसरों के तबादले हो गए हैं ।जिसकी वजह से विद्यार्थियों को अध्ययन करने में दिक्कत आ रही हैं नाही सही तरीके से क्लास लग रही है। साथ ही छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि 1 सप्ताह में पांच प्रोफेसर नहीं लगाए गए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।इस मौके पर अनिल कुमार ,योगेश ,हरिराम सैनी, पंकज, विजेश कुमार, अंकित कुमार आदि छात्र मौजूद रहे। इस मामले में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य महिपाल सिंह का कहना है कि महाविद्यालय में कुल 51 पद स्वीकृत है जिसमें 25 पद भरे हुए हैं जबकि 26 पद खाली है प्रोफेसरों की कमी तो ज़रूर खलती है लेकिन विद्यार्थियों को समूह में बिठाकर पढ़ाई करवाई जा रही है और उनकी पढ़ाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है छात्र हितों को देखते हुए महाविद्यालय में मौजूद हर एक प्रोफेसर पूरी तत्परता से अपना कार्य कर रहे हैं।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest