सोमवार, 23 जुलाई 2018

दांतारामगढ़ मे चार साल में सबसे ज्यादा बरसात

खबर - राजेश वैष्णव 
१०३ मिमी बरसा पानी
दांतारामगढ़ । दांतारामगढ़ मे रविवार को चार साल में सबसे ज्यादा पानी बरसा। तहसील कार्यालय में सोमवार को सुबह आठ बजे पिछले चौबीस घंटो के दौरान १०३ मिमी बरसात रिकार्ड की गई। इससे पहले ११ अगस्त २०१४ को सर्वाधिक ११४ मिमी बरसात हुई थी। बरसात से कई वर्षो बाद तेजा तालाब लबालब हो गया वहीं कई वर्षो से रविवार की रात बान्ड्या नाला आया जिससे दांतारामगढ़ नावां मार्ग बंद हो गया था। रविवार को दिन में  रूक रूक पूरे दिन बरसात होती रही वहीं रात को मूसलाधार बरसात के कारण अनेक जगह सडक़े टूट गई कई घरो मे पानी भर गया। कच्चे पक्के रास्ते जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गए। दांतारामगढ़ से सुरेरा के मध्य बनाई जा रही सडक़ की पोल भी इस बरसात ने खोल दी। बरसात से नई बनाई गई सडक़ उखड़ गई वहीं भारीजा से मेई के बीच बनाई जा रही सडक़ आधी से ज्यादा टूट गई तथा कंकरीट व मलबा पास के खेतो मे जाकर जमा हो गया इससे फसले तबाह हो गई। आसपास के किसानो ने सोमवार को भी सडक़ पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। 


Share This