Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नीतू ब्राईडल मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित

खबर - हर्ष स्वामी 
खेतड़ी नगर -लुधियाना के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित "वेडिंग मंत्रा शो द फाइनेस्ट इन नॉर्थ अवार्ड" में कॉपर की नीतू को बेस्ट ब्राईडल मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया। गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि बबलू अवाना व दीपक जांगिड़ सिंघाना ने बताया कि लुधियाना के होटल रेडिसन ब्लू में दो दिवसीय 27 से 28 जुलाई को "वेडिंग मंत्रा शो द फाइनेस्ट इन नॉर्थ अवार्ड" कार्यक्रम का आयोजन बॉलिवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिसमें सभी राज्यों के मेकअप कलाकरों ने भाग लिया। झुंझुनूं जिले से खेतड़ी नगर की नीतू राजोतियों को सर्वश्रेष्ठ ब्राईडल मेकअप आर्टिस्ट के अवार्ड से नवाजा गया। नीतू की इस उपलब्धी पर गोठड़ा ग्राम पंचायत में खुशी का माहौल बना हुआ है।