Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीवरेज के काम में अनियमितताओं को लेकर नवलगढ़ के भाजपाई मिले श्रीचन्दकृपलानी से

नवलगढ़ -वलगढ़ शहर में चल रहे सीवरेज के काम में अनियमितताओं को लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल जयपुर में प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच और नगरीय विकास मंत्री श्रीचन्दकृपलानी से मिला । प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा व युवा नेता विजेन्द्र सुंडा ने किया जिसमे उन्होंने मंत्री को ज्ञापन देकर सीवरेज कार्य की जांच की बात कही उन्होंने बताया एक तरफ सीवरेज कंपनी 70 प्रतिशत काम पूरा होने की बात कह रही है वंही दूसरी तरफ पूरे शहर को बिना योजना के खोद दिया गया साथ ही लेवल का भी ध्यान नही रखा गया । मोनिटरिंग की भी किसी प्रकार की उचित व्यवस्था नहीं है , उन्होंने मांग की इसकी पूरी जांच ACD द्वारा कारवाई जाए और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियो पर उचित कारवाई की जाए जिससे आमजन को राहत मिल पाये । मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा की पूरे मामले की उचित जांच और उचित कार्यवाही जल्द ही करवाई जायेगी और यदि कोई दोषी है तो कार्यवाही करने में सरकार पीछे नही हटेगी । साथ ही प्रतिनिधि मण्डल ने दो दिन पहले कपड़ा व्यापार मण्डल द्वारा दिया गया ज्ञापन भी नगरीय विकास मंत्री को दिया और आमजन की पीड़ा से अवगत करवाया । प्रतिनिधि मण्डल में ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री विनीत घोड़ेला , आईटी सेल अरविन्द शर्मा , अल्पसंख्यक मोर्चा नदीम भाटी , पूर्व जिला महामन्त्री सरजीत चौधरी शामिल रहे ।