मंगलवार, 3 जुलाई 2018

गांवों में छुपी प्रतिभाओं की पहचान कर आगे लाने की जरूरत

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -रामसर जोहड़ जसरापुर में मंगलवार को संतोषी माता क्लब की ओर से किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, विशिष्ट अतिथि सरपंच जयप्रकाश पांड़े, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र रोजड़ा, धर्मा पहलवान थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रवीणसिंह गुर्जर थे। विधायक दाताराम में खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांवो मं अनेक प्रतिभाएं छुपी हुई है तथा उन प्रतिभाओं की पहचान कर आगे लाने की जरूरत है। उन्होनें कहा कि खेल को भाइचारे की भावना से खेलने से आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है । प्रतियोगिता का उद्घघाटन मैच तातीजा व जसरापुर के बीच खेला गया, जिसमें तातीजा की टीम विजेता रही। इस मौके पर सवाई सिंह, मुकेश कुमार, कृष्ण छावड़ी, हरिराम, रामचंद्र, राजेश फागना सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share This