खबर - नरेंद्र स्वामी
खेतड़ीनगर। नंगलीसिलेदीसिंह की ले. उम्मेदसिंह राउमावि में मंगलवार को नवक्रमोन्नत स्कूल का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर थे। अध्यक्षता सरपंच नंगलीसिलेदी सिंह दीपिका कंवर ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रधान मनीषा गुर्जर,विकास अधिकारी शशीबाला,बीईईओ रुपेन्द्र सिंह शेखावत,महताबसिंह हलवान,मोहर सिंह नंगली,राजेन्द्र रोजड़ा,हजारी सिंह राईका,छोटूराम जांगिड़,पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़,इन्द्रसिंह,हरीसिंह माठ व पूरणमल चारावास उपस्थित थे। प्रधान मनीषा गुर्जर ने नंगलीसिलेदी सिंह मुख्य सडक़ से श्मसान घाट तक सीसी सडक़ बनाने की घोषणा की। प्रधानाचार्य चरणसिंह ने स्वागत भाषण दिया व अंत में अनिल सिंह नंगली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिवभजन पार्टी के कलाकारो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर रतनसिंह तंवर,नाहरसिंह,रामसिंह, दादरवाल, सहीराम चारावास,कैप्टन मदनसिंह,मीरसिंह,मनफूल यादव,शीशराम,महेन्द्र खाखिल,रामनिवास ढाका,अनिता यादव,गुलझारीलाल जांगिड़,विद्या शर्मा,मनीराम बोराण,राजेश बोराण सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri Nagar
Latest