Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

खबर - राजेश वैष्णव 
दांतारामगढ। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील दांतारामगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामेश्वर अडिचवाल द्वारा मनोनीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दांता के विश्वकर्मा मंदिर में हुआ। समारोह की अध्यक्षता महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष लखन शर्मा ने की। महासभा के प्रदेश प्रचार मंत्री ऋषि जांगिड़ ने बताया कि इस मौके पर समाज सुधार के अनेक विचार समाज के सामने रखे। साथ ही कार्यकारणी को कर्तव्य एवं समाज के प्रति जवाबदेही से भी अवगत कराया। इस मौके पर महामंत्री सुरेश दायमा, चौथमल रींगस, चिरंजीलाल ख़ातीवास, भंवरलाल सुठोठ, बनवारीलाल खंडेलसर, परमेश्वर सिंघासन, नंदलाल खंडेला, हरिराम सिनवाली, कन्हैयालाल सांवलोदा, राधेश्याम माण्डन आदि ने अपने विचार रखे।